सभी प्रकार के Canuala और Center लाइन के बारे में पूरी जानकारी जान लीजिए।

पेशेंट होम केयर में काम करने वाले सभी स्टाफ या फिर अन्य किसी भी अस्पताल के सभी स्टाफ के लिए हमने यह ब्लॉग बनाया है इसमें हम सभी प्रकार के Canuala के नंबर और कैसे उसे इन्सर्ट करते हैं और सेंट्रल लाइन को कैसे लगाया जाता है और सेंटर लाइन क्यों लगाते है, हम आपको यह सब कुछ बताएंगे ताकि आपको इन फ्यूचर किसी से पूछने की जरूरत ना पड़े इस ब्लॉक को पूरा ध्यान से पढ़ें और अपनी जानकारी को बढ़ा लें।

Canuala क्या है

Canuala एक मेडिकल उपकरण है जो हमारे शरीर में दवाइयां तरल पदार्थ आदि को पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह अलग-अलग तरीके से उपयोग किया जाता है इसके बहोत प्रकार भी होते हैं जैसे Canuala एक पतली ट्यूब होती है जो हमारे शरीर की नस में डाली जाती है ताकि दवा या तरल पदार्थ सीधे ब्लड स्ट्रीम में दिया जा सके और पेशेंट को बार-बार इंजेक्शन ना लगाना पड़े इसलिए भी Canuala का यूज़ किया जाता है ताकि हम लंबे समय तक पेशेंट को Iv Fluid दे सकें।

Oplus_16908288

Canuala के प्रकार

Canuala के प्रकार कुछ इस प्रकार है Canuala का वर्गीकरण आमतौर पर रंग के आधार पर किया गया है जो उसके बोर्ड साइज अर्थात उसकी गोलाई को दर्शाता है सभी रंगों के अनुसार Canuala के प्रकार नीचे दिए गए हैं-:

रंग (Color) Gauge (G) Flow Rate (ml/min) प्रयोग
Orange 14G 240 ml/min Emergency, trauma cases
Grey 16G 180 ml/min Major surgery, blood transfusion
Green 18G 90 ml/min Blood transfusion, fluid
Pink 20G 60 ml/min Routine medication, fluid
Blue 22G 36 ml/min Pediatric, elderly
Yellow 24G 20 ml/min Neonates, infants
Violet 26G ~13 ml/min Very fine veins, NICU

यह भी जान लीजिए–:  Trachostomy के बारे में ले लीजिए सारी जानकारी, कभी भी किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी, जानिए पूरी जानकारी।

सेंट्रल लाइन क्या है

पेशेंट होम केयर में काम करने वाले सभी स्टाफ को सेंट्रल लाइन के बारे में अक्सर जानकारी होती है लेकिन हम आपको बताएंगे सेंट्रल लाइन की लंबी पतली ट्यूब होती है जो बड़ी नसों जैसे इंटरनल जुगुलर और फीमोरल वैन में डाली जाती है यह Canuala से ज्यादा गहराई तक जाती है और लंबे समय तक शरीर में रह सकती है सेंट्रल लाइन के बहुत सारे उपयोग होते हैं जैसे लॉन्ग टर्म आईबी एंटीबायोटिक देना,डायलिसिस आदि, सेंट्रल लाइन डालने के बाद पेशेंट को भी ट्रीटमेंट करवाने में आसानी हो जाती है क्योंकि हमें बार-बार इंजेक्शन नहीं लगाने पड़ते हैं और पेशेंट भी सेंट्रल लाइन में कंफर्टेबल फील करता है।

Canuala और सेंट्रल लाइन में अंतर

Cannula Central Line
Peripheral vein में डाली जाती है Central vein (जैसे jugular, subclavian) में डाली जाती है
Short-term use Long-term use (days to months)
लगाना आसान Insertion में trained doctor की ज़रूरत
कम जटिल संक्रमण और क्लॉट का रिस्क ज़्यादा

 

यह भी पड़े –:  पेशेंट होम केयर में काम कर रहे स्टाफ 2-3 घंटा एक्स्ट्रा काम करके कमाए 500 से ₹1000 रुपया प्रतिदिन जानिए कैसे

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप–:  Helping hand for all staff

2 thoughts on “सभी प्रकार के Canuala और Center लाइन के बारे में पूरी जानकारी जान लीजिए।”

Leave a comment