Semi nurse और नर्सिंग स्टाफ का क्या-क्या काम होता है, जानिए पूरी जानकारी

सेमी नर्सिंग और नर्सिंग स्टाफ का क्या-क्या काम होता है हम आपको यह सब बताएंगे कि नर्सिंग स्टाफ का कार्य क्या होता है और उसे क्या करना नहीं चाहिए, दोनों स्टाफ के बीच बहुत ज्यादा अंतर होता है और उनके पोस्ट के अनुसार उनका काम भी अलग-अलग होता है तो सारी जानकारी प्राप्त करने के लिए पूरा पढ़ें सेमी नर्सिंग और नर्सिंग स्टाफ की सैलरी कितनी होती है हम आपको अंदाजा के अनुसार बताएंगे।

Semi नर्सिंग स्टाफ का काम

सेमि नर्सिंग स्टाफ का काम मरीजों की देखभाल करना और उनकी जरूरत को पूरा करना तथा उन पर निगरानी बनाए रखना, यह सब सेमि नर्सिंग स्टाफ का कार्य होता है और नर्सिंग स्टाफ के साथ उनकी हेल्प करवाने में भी उनकी सहायता करते हैं और वह मरीज के छोटे-छोटे कार्य को करने के लिए भी होते हैं, सेमि नर्सिंग स्टाफ वो कार्य नहीं कर सकते हैं जो नर्सिंग स्टाफ कर सकता है, सेमि स्टाफ का काम ये होता है जैसे की मरीज की देखभाल करना उसको चलते-फिरते हुए सहायता प्रदान करना, खाने में सहायता प्रदान, करना अपने बेड पर लेटने में उसकी हेल्प करना।

नर्सिंग स्टाफ के काम

नर्सिंग स्टाफ के काम जैसे मरीजों की देखभाल करते हैं जिसमें उनकी काफी जरूरत को पूरा करते हैं और वह मरीज को दवा और उपचार देते हैं उन्हें आवश्यक दवाई और ट्रीटमेंट प्रदान करते हैं साथ ही साथ मरीजों के रिकॉर्ड बनाए रखते हैं जिनमें उनकी चिकित्सा हिस्ट्री और उपचार तथा अन्य जानकारी शामिल होती है जैसे हम Vitals नोट करते हैं यह नर्सिंग का काम होता है साथ ही साथ वह मरीज की देखभाल बहुत ही अच्छे तरीके से करते हैं और छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखते हैं क्योंकि उन्हें नर्सिंग की नॉलेज बहुत अच्छी होती है और वह मरीज का बहुत अच्छे से ट्रीटमेंट करते हैं नर्सिंग स्टाफ बेसिक काम नहीं करता है जैसे पेशेंट का Diaper चेंज करना और उसे घुमाना-फिराना यह सब नर्सिंग स्टाफ के कार्य नहीं होते हैं वह सिर्फ मेडिकल ट्रीटमेंट ही देता है और वही उसका काम होता है।

यह भी पढ़े–  पेशेंट होम केयर में अच्छी सैलरी पर जॉब कैसे करें जानिए

Semi नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग स्टाफ की सैलरी

नर्सिंग स्टाफ की सैलरी -:

  • स्टाफ नर्स: 20,000 से 40,000 रुपये प्रति माह
  • सीनियर स्टाफ नर्स: 25,000 से 50,000 रुपये प्रति माह
  • नर्सिंग ऑफिसर: 30,000 से 60,000 रुपये प्रति माह

सेमी नर्सिंग स्टाफ की सैलरी -:

  • सेमी नर्सिंग स्टाफ की सैलरी उनके पद और अनुभव के आधार पर भिन्न होती है। यहाँ कुछ विवरण दिए गए हैं:
  • नर्सिंग असिस्टेंट: 18,000 से 30,000 रुपये प्रति माह
  • हॉस्पिटल अटेंडेंट: 15,000 से 25,000 रुपये प्रति माह

यह ध्यान रखें कि ये वेतन अनुमानित हैं और वास्तविक वेतन स्थान और अनुभव के आधार पर भिन्न हो सकता है।

Leave a comment