पेशेंट होम केयर में काम कर रहे स्टाफ 2-3 घंटा एक्स्ट्रा काम करके कमाए 500 से ₹1000 रुपया प्रतिदिन जानिए कैसे।

पेशेंट होम केयर में जो भी स्टाफ काम कर रहे हैं वह सभी कुछ ना कुछ अपना टाइम देकर जैसे तीन-चार घंटे या फिर कुछ ही टाइम देकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं जैसे प्रतिदिन के 500 से लेकर हजार रुपए तक भी बना सकते हैं लेकिन आपको इसमें समय देना पड़ेगा और निरंतर देना पड़ेगा आप इसमें बहुत अच्छे पैसे बना सकते हैं तो यह जानने के लिए पूरा ब्लॉक पढ़े आप जरूर यह कर पाएंगे, होम केयर में काम करने वाले सभी स्टाफों के लिए यह एक तोहफा साबित होगा।

पार्ट टाइम होम विजिट

पेशेंट होम केयर में काम करने वाले सभी स्टाफ को यह बात तो अवश्य पता होगी कि कुछ फैमिली ऐसी होती हैं जो इस तलाश में रहती हैं जो छोटे-छोटे कार्य स्टाफ से करवाना पसंद करती है जैसे कि पेशेंट का बीपी चेक करवाना शुगर चेक करवाना या फिर उनको एक्सरसाइज करवाना भी कुछ ऐसे कार्य होते हैं जो फैमिली करवाना चाहती है जैसे कि आप एक विजिट पर 300 से या 500 तक कमा सकते हैं पेशेंट को स्पंज देना या सफाई करना ऐसे भी कुछ नए काम शामिल होते हैं।

यह भी पड़े -:  Trachostomy के बारे में ले लीजिए सारी जानकारी, कभी भी किसी से पूछने की जरूरत नहीं होगी, जानिए पूरी जानकारी।

ऑन डिमांड स्टाफ भेजने वाली एजेंसी से जुड़े

पेशेंट होम केयर में काम करने वाले स्टाफ कुछ ऐसी एजेंसी से भी कांटेक्ट कर सकते हैं जो एजेंसी ऑन डिमांड वर्क पर स्टाफ को भेजती है जैसे किसी भी पेशेंट की Ryle Tube चेंज करना या फिर Trachostomy चेंज करना या फिर किसी भी पेशेंट की किसी भी प्रकार की ड्रेसिंग करना या फिर उसको चेंज करके आना या फिर कोई भी प्रकार की पेशेंट को एक्सरसाइज वगैरा करवाना या फिर कुछ अन्य कार्य भी हो सकते हैं आप ऐसी एजेंसी से जुड़ सकते हैं आप इस एजेंसी के साथ कांटेक्ट कर सकते हैं, यह एजेंसी आपकी हर प्रकार से सहायता प्रदान करेगी. Unique Sahyak Caretaker Agency

कुछ स्पेशल Skill सीख कर कमाए

पेशेंट होम केयर में ड्यूटी करते-करते आप कुछ नई स्किल भी सीख सकते हैं जैसे किसी भी पेशेंट को होम पर भी फिजियोथैरेपी प्रोवाइड करवाना या फिर catheter चेंज करना Ryle Tube चेंज करना अगर आप ऐसे स्किल सीखेंगे तो आपकी कमाई बढ़ जाएगी इंजेक्शन देने के लिए 200 से ₹500 तक मिल सकता है अगर आप यह काम कर सकते हैं तो ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं आप अपने पुराने क्लाइंट से रिफरेन्स भी मांग सकते हैं व्हाट्सएप या लोकल फेसबुक ग्रुप में अपने सर्विस की जानकारी शेयर करके भी स्टार्ट कर सकते हैं।

यह भी जान ले-:  होम केयर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल जान लीजिए, कभी नहीं होंगे Reject

इस एजेंसी के साथ कांटेक्ट करें और इसके व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ जाइए

  • Unique Sahyak Caretaker Agency ( Tap on link)
  • Whatsaap Channel link               ( Tap on link)
  • Mobile Number                          (8708908603)
  • Email                                           (devr46210@gmail.com)