Tracheostomy tube ब्लॉकेज को कैसे ओपन करें और यूरिन कैथिटर, ryle tube की ब्लॉकेज open करना सीखिए।

Tracheostomy tube, यूरीन कैथेटर और फूड पाइप की ब्लॉकेज को ओपन करना सीखे, हम आपको सभी ब्लॉकेज को ओपन करना सिखाएंगे और साथ-साथ में यह भी बताएंगे कि आपको किन सावधानियां को बरतना है और पेशेंट का किस तरह से ख्याल रखना है आपको इन सभी कार्य को करने के लिए बहुत सारी सावधानियां का प्रयोग करना होगा ताकि मरीज़ को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Tracheostomy tube की ब्लॉकेज को ओपन करना सीखे

Tracheostomy tube के ब्लॉकेज को ओपन करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जैसे मैरिज का स्टेबल होना ऑक्सीजन का लेवल मेंटेन करना और ब्लॉकेज को खोलने से पहले सबसे पहले हमें सक्शन करनी है सक्शन के बाद हमें उसके अंदर 15ML NS डाल देनी है और उसके बाद हमें दोबारा से सक्शन करनी है अगर Tracheostomy tube ओपन होती है तो ठीक है अगर नहीं होती है तो फिर हमें10ml की सीरींज लेकर Tracheostomy tube के अंदर air होती है वह बाहर निकाल लेनी है और दोबारा से सक्शन करनी है इस प्रकार से Tracheostomy tube की सभी ब्लॉकेज ओपन हो जाएगी।

इसको भी पढ़ ले-:जानिए Tracheostomy , ryles tube, urine catheter वाले पेशेंट को कैसे हैंडल करें

 

Ryle Tube ब्लॉकेज को ओपन करना सीखे

Ryle Tube एक प्रकार की नली होती है इसका उपयोग पेशेंट को खाना या फीडिंग करवाने के लिए उपयोग किया जाता है जो पेशेंट मुंह के द्वारा खाना नहीं खा सकते उनको Ryle Tube के द्वारा खाना प्राप्त करवाया जाता है यह कई बार ब्लॉक हो जाती है इसकी ब्लॉकेज खोलने के लिए हमें एक खाली सीरीज में पानी डालकर जोर से प्रेस करना है तो इसकी ब्लॉकेज ओपन हो जाएगी अगर तब भी ब्लॉकेज ओपन नहीं होती है तो हमें फूड पाइप को थोड़ा बाहर निकाल कर वापस अंदर डाल देना चाहिए तब भी ब्लॉकेज ओपन हो जाती है या फिर गर्म पानी उसके अंदर डालकर अच्छे से साफ कर देना चाहिए यह भी ब्लॉकेज को खोल देता है।

यूरिन कैथिटर की ब्लॉकेज को ओपन करें

  • सबसे पहले यूरिन कैथिटर को यूरीन बैग से अलग कर लें
  • 60ml की सिरिंज लेकर उसके अंदर NS भरकर यूरिन कैथिटर के अंदर डाल दें
  • 60ml की सिरिंज के अंदर NS में बेटाडीन भी मिल सकते हैं.

यह सब स्टेप करने से यूरिन कैथिटर की ब्लॉकेज ओपन हो जाएगी।

कुछ बातों का ध्यान रखें

अगर यह सब करते हुए आपको कोई समस्या हो रही है तो आप डॉक्टर से सलाह ले और उसके बाद ही पेशेंट का ट्रीटमेंट करें अगर यह सब करते हुए मरीज को बेचैनी महसूस हो रही है तो आप मरीज को अस्पताल के अंदर एडमिट करवा सकते हैं।

यह जरूर जान ले-:क्या है पेशेंट होम केयर, कैसे करें किन बातों का ध्यान रखें जानिए

1 thought on “Tracheostomy tube ब्लॉकेज को कैसे ओपन करें और यूरिन कैथिटर, ryle tube की ब्लॉकेज open करना सीखिए।”

Leave a comment