पेशेंट होम केयर में जिनके साथ भी फ्रॉड हुआ है या फिर जिसने भी अपनी सैलरी या अपनी पेमेंट प्राप्त नहीं करी है हम उनको उनकी पेमेंट प्राप्त करवाने में सहायता प्राप्त करेंगे,हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिसको जानकर आप अपनी पेमेंट को तुरंत ही प्राप्त कर पाएंगे और जो आपके पैसे हैं या आपको नहीं दिए गए हैं अब आप उनको भी बड़ी आसानी से उनसे ले लेंगे पूरे ब्लॉक को ध्यान से पढ़ें और पूरा पढ़ें।
शिकायत दर्ज करें
जिनके साथ भी पेशेंट होम केयर में फ्रॉड हुआ है पहले तो वह लिखित रूप से अपनी शिकायत को दर्ज करें और कोशिश करें वह तुरंत ही उसके खिलाफ FIR कर दें और उसके खिलाफ सारे सुबूत को इकट्ठा करें आपके पास उसका फोन नंबर और उसका एड्रेस होना चाहिए अगर आपके पास उनका एड्रेस नहीं है तो कम से कम उनका फोन नंबर आपके पास होना बहुत जरूरी है और जहां अपने कार्य किया है आपको उसके बारे में भी पता होना बहुत ही जरूरी है।
कानूनी कार्रवाई करें
पेशेंट होम केयर में यदि आपको लगता है जिसने आपके पैसे रखे हैं या फिर जिसने आपकी पेमेंट नहीं दी है और वह आपके पैसे अभी भी आपके कहने के बावजूद भी नहीं दे रहा है तो आप उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं या फिर आपने किसी वकील से परामर्श ले सकते हैं इसके अलावा आप न्यायालय में मामला दर्ज कर सकते हैं और अपनी सैलरी प्राप्त करने के लिए जो कार्रवाई निश्चित की जाती है आप उसे कार्रवाई पर एक्शन ले सकते हैं और अपने पैसों को तुरंत वापस पा सकते हैं और यह सब एक ही कॉल पर हो सकता है हम आपको इसका नंबर भी बताएंगे।
यह भी जानिए–: होम केयर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल जान लीजिए, कभी नहीं होंगे Reject
कुछ महत्वपूर्ण बातें
पेशेंट होम केयर में जो लोग किसी फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण बातों को ध्यान रखना बहुत ही आवश्यक है जैसे जिस व्यक्ति द्वारा उनके साथ फ्रॉड किया गया है उसे व्यक्ति को कॉल या मैसेज पर गाली नहीं देनी है उसे बिल्कुल नॉर्मल बात करनी है अगर वह आपके पैसे लौटता है तो ठीक है अगर वह आपको कुछ भी कहता है आपके पैसे नहीं लौटता है तो आप कुछ भी उसके खिलाफ एक्शन कर सकते हैं लेकिन आपको पहले आपको उसको गाली या फिर और कोई धमकी नहीं देनी है या फिर खुद से कोई एक्शन नहीं लेना है
कंप्लेंट करने के लिए नंबर
आप इन नंबरों पर अपनी कंप्लेंट को दर्ज करवा सकते हैं या आप अपनी समस्या को इन्हें बहुत ही अच्छे तरीके से बता सकते हैं यह आपकी जरूर सहायता करेंगे आप यह नंबर पर कॉल अवश्य करें और अपनी समस्या को बताएं आपकी पेमेंट तुरंत आपको दिलाने में आपकी सहायता प्रदान की जाएगी।
- श्रम विभाग नंबर-: 1800-180-5228
- पुलिस स्टेशन आपातकालीन नंबर-: 100
- उपभोक्ता (Consumer Number ) नंबर-: 1800-11-4000
अपनी समस्या को गंभीर रूप से बताएं और अपने मन में धैर्य बनाए रखें आपकी समस्या का समाधान बहुत ही जल्दी कर दिया जाएगा, अंत वाले नंबर पर जरूर डायल करें।