होम केयर के इंटरव्यू में बहुत सारे सवाल पूछे जाते हैं जिनका हमें पता होना बहुत ही आवश्यक है अगर हमें उन सवालों के जवाब के बारे में पता होगा तो हम अपनी सिलेक्शन को 100% पक्का कर सकते हैं और हम कहीं भी एक अच्छी सैलरी में ड्यूटी कर सकते हैं और किसी भी क्रिटिकल पेशेंट को हैंडल कर सकते हैं हम आपको ऐसे सभी सवालों के बारे में बताएंगे जो इंटरव्यू में पूछे जा सकते हैं या फिर पूछे गए हैं यह सवाल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होंगे, सारे सवालों के जवाब पढ़ने के लिए पूरे ब्लॉक को पढ़ें।
होम केयर में इंटरव्यू क्यों होता है
पेशेंट होम केयर में इंटरव्यू बहुत सारे कारण से होता है यह इंटरव्यू इस उद्देश्य से होता है ताकि हम स्टाफ से सही यह जान पाए कि उसकी कितनी नॉलेज है और वह पेशेंट को अच्छे से हैंडल कर सकता है या नहीं और वह उसके अंदर कितना कॉन्फिडेंस है इसलिए पेशेंट केयर में इंटरव्यू लिया जाता है ताकि स्टाफ को अच्छे से परख सकें और उसके बारे में यह जान पाए कि उसने कितनी नॉलेज प्राप्त कर रखी है और उसका कितना एक्सपीरियंस भी है।
आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में भी जुड़ सकते हैं-: whatsaap group
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ बेसिक सवाल
पेशेंट होम केयर के इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ बेसिक सवाल इस प्रकार हैं जैसे कि वह आपसे पेशेंट के ब्लड प्रेशर के बारे में पूछ सकते हैं और शुगर लेवल या ऑक्सीजन लेवल के बारे में पूछ सकते हैं आपको यह पता होना चाहिए कि यह सभी चीज नॉर्मल कितनी होती हैं और इनका High और Low लेवल कितना होता है साथ ही साथ आपको यह भी पता होना चाहिए की बॉडी टेंपरेचर कितना होता है यह सब बहुत ही बेसिक सवाल होते हैं।
पेशेंट होम केयर में ड्यूटी करने के लिए इस एजेंसी से कांटेक्ट करें-: Unique Sahyak Caretaker Agency
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब
इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब कुछ इस प्रकार हैं जैसे कि पेशेंट का ब्लड प्रेशर 120/80 नॉर्मल होता है, शुगर लेवल 100 से 120 के बीच और बॉडी टेंपरेचर 97f से लेकर 98f (फ्फॉरेनहाइट) तक भी नॉर्मल होता है और ऑक्सीज़न और पल्स लेवल है ऑक्सीजन लेवल 95% प्लस होना चाहिए, पल्स का लेवल पेशेंट की age के अनुसार होता है जैसे अगर कोई यंग पेशेंट है तो उसका पल्स लेवल 60 से 90 के बीच में होगा अगर यदि कोई ओल्ड एज का पेशेंट है तो उसका प्लस लेवल कम या ज्यादा हो सकता है।
पेशेंट होम केयर में कुछ विशेष बातें
पेशेंट होम केयर में कुछ बातों का बहुत अच्छे से ध्यान रखना चाहिए सबसे पहली बात यह है हमें पेशेंट के आस-पास और उसके कमरे में साफ सफाई का बिल्कुल अच्छे से ध्यान रखना है हमें सारी चीजों को साफ सुथरा रखना है कहीं भी हमें किसी भी चीज पर धूल मिट्टी नहीं चढ़ने देनी है साथ ही साथ हमें डस्टबिन का उपयोग करना है कमरे में कूड़ा या कचरा ऐसे नहीं डालना है
पेशेंट होम केयर में अच्छी सैलरी पाने के लिए इस एजेंसी के साथ जुड़ेऔर एक अच्छी सैलरी पर कम करें-: Unique Sahyak Caretaker Agency
1 thought on “होम केयर इंटरव्यू में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण सवाल जान लीजिए, कभी नहीं होंगे Reject”